गणित की सबसे आधारभूत शाखा अंकगणित है। इसमें संख्याओं का जोड़ना, घटाना, गुना करना और भाग देना सम्मिलित है। हम यह कह सकते हैं कि पूर्ण संख्याओं पर इनका प्रयोग करना बहुत सरल है, परन्तु अब हम इन संख्याओं को दशमलव और भिन्नों से मिलाएँगे| हम चरघातांकों को भी शामिल करेंगे क्योंकि आगे इनका बहुत महत्व है।