मुख्य कॉन्टेंट
छठी कक्षा
कोर्स: छठी कक्षा > यूनिट 7
पाठ 6: पृष्ठीय क्षेत्रफलबक्से का पृष्ठीय क्षेत्रफल (घनाभ)
पृष्ठीय क्षेत्रफल किसी 3D आकृति पर मौजूद सभी फलकों (या सतहों) के क्षेत्रफल का योग होता है। एक घनाब में 6 आयताकार फलक होता हैं। घनाब का पृष्ठीय क्षेत्रफल ज्ञात करने के लिए सभी 6 फलकों के क्षेत्रफल का योग करें। हम प्रिज्म की लंबाई को (l), चौडाई को (w) और ऊँचाई को (h) लेबल कर सकते हैं और सूत्र SA=2lw+2lh+2hw, का पृष्ठीय क्षेत्रफल खोजने के लिए प्रयोग कर सकते हैं।
बातचीत में शामिल होना चाहते हैं?
- 10/3 aur 7/4 ka दशमलव प्रसोर ज्ञात करो(1 vote)
- एक घन का पाश्र्व पृष्ठीय क्षेत्रफल 256 सेमी ईसकुआर .है । इसका आयतन ज्ञात कीजिए ।(0 votes)